सहारनपुर, जनवरी 22 -- गांव लखनौती खुर्द में एक व्यक्ति के घर से अल्टरनेटर व टुल्लू पंप चोरी करने के आरोपी शातिर चोर को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का काफी माल, नगदी और एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गांव लखनौती खुर्द निवासी शुभेन्द्र सिंह के मकान से चोरों ने अल्टरनेटर व टुल्लू पंप चोरी कर लिया था। 10 दिसंबर को शुभेंद्र सिंह ने देहात कोतवाली में घटना का संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को घटना को अंजाम देने के आरोपी भूरा उर्फ मौहतसीन पुत्र इदरीश निवास गांव सलेमपुर भूखड़ी देहात कोतवाली को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से ट्यूबवेल की विद्युत मोटर, दो किलो तांबे का तार, एक टुल्लू पंप...