सुल्तानपुर, मई 25 -- चौबीस घंटे में तीन वारदाते, पुलिस पकड़ में नहीं एक भी आरोपी भदैंया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चौबीस घंटे के दौरान तीन गांवों में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर दी है। अभी तक पुलिस एक भी मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताते चले कि, बीते शुक्रवार को बेलामोहन गांव के प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित दुर्गा देवी, हनुमान जी और गणेश भगवान की मूर्तियां तोड़ दी गईं। पुलिस ने मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करवा दी हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। शुक्रवार की देर शाम बालमपुर गांव में विवादित मस्जिद का निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर दबंग किस्म के लोगों ने हमला किया गया। हाथापाई की स्थिति बन गई। भारी पुलिस बल पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। मामले ...