अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- लोधा। अंकुश जादौन। गोपाष्टमी पर आज जगह-जगह गैाशालाओं में गौ-पूजन किया जा रहा हौ। गौमाता की सेवा कर जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोधा में निराश्रित गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। डिफेंस कॉरीडोर क्षेत्र में कई गौवंश मरने की कगार पर हैं तो कई ने दम तोड़ दिया है। लोधा में डिफेंस कॉरीडोर क्षेत्र में अब तक सिर्फ तीन इकाइयां ही शुरू हो पाई हैं। इस वजह से काफी जगह खाली पड़ी है। इसके चलते यहां निराश्रित गौवंश का जमघट लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को यहां दो गौंवश मृत पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर डिफेंस कॉरिडोर के साइड इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने लोधा थाने को खबर दी, इस पर एसआई अंकित कुमार ने मृत गायों का अंतिम संस्कार कराया। यहां कार्य कर रहे पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मजदूरों ने बताया कि यहां तो रोज़ की क...