मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इस बार शहर से ज्यादा देहात के होनहार आगे रहे। टॉप-10 की सूची में भी ज्यादातार देहात क्षेत्रों में स्थित कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के नाम हैं। जनपद में हाईस्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी देहात के कालेजों के हैं। इनमें बीटीडीजीभी आईसी सोनाडीह अमिला, शिक्षा संस्थान इंटर कालेज दुबारी, कमला उमा विद्यालय छपरा, केएनएसआईसी, रेकवारेडीह, बीआईसी भेलउर चंगेरी, भगत सिंह इंटर कालेज, अन्नूपार केरमा, एसआरडी गर्ल्स इंटर कालेज गोंफा, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज कसारी, एस देवी इंटर कालेज मधुबन, मुखई स्मारक इंटर कालेज, गोकुलपुरा, माधव पार्वती इंटर कालेज, भिखारीपुर भोपौरा, राष्ट्रीय इंटर कालेज चिरैयाकोट, नेशनल इंटर कालेज अदरी, स्वामी विवेकान...