हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र देश के चर्चित रचनाकारों के गीत, गजलों और कविताओं की शानदार प्रस्तुति पर देर शाम तक श्रोता झूमने पर विवश थे। मौका था बिहार की बहुचर्चित साहित्यिक संस्था किरण मंडल (पुराना) के 78 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास में परंपरागत आयोजन कौमुदी महोत्सव पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन का। विराट कवि सम्मेलन में देश के नामचीन रचनाकारों के एक से बढ़कर एक रचनाओं की सरिता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर रचनाओं की प्रस्तुति पर श्रोताओं की ताली गूंजती रही। शहर के बागमली निजी स्कूल के राष्ट्रकवि दिनकर सभागार में आयोजित 78 वें कौमुदी महोत्सव की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष प्रो. डॉ दामोदर प्रसाद सिंह और संचालन मणि भूषण प्रसाद सिंह अकेला ने किया। सर्वप्रथम शिवांश ने सरस्वती वंदना का गान किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्...