देहरादून, जनवरी 19 -- Dehradun MBBS Ragging Case: उत्तराखंड के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का एक गंभीर मामला सामने आया था। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक मुस्लिम छात्र को उसके सीनियर्स ने जूते-चप्पल से पीटा। उन पर उसके बाल भी काटने के आरोप लगे थे। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जांच रिपोर्ट आने तक आरोपी छात्रों को डिबार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थाओं में रैगिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आज शाम तक मिलने की संभावना है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक अजय आर्य ने रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। एएनआई से विशेष बातचीत में अजय आर्य ने कहा, "जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा। प्रिंसिपल से बात करने के बा...