बरेली, दिसम्बर 4 -- एक तो वैसे ही काफी ट्रेनें तीन महीने को निरस्त हैं। कई ट्रेनें के फेरे कम कर दिये गये हैं। जो ट्रेनें संचालित हो रही हैं। उनकी रफ्तार में ब्लॉक मुसीबत बन रहे हैं। अगले सप्ताह में मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून और पिलखुआ-डासना रेलखंड में ब्लॉक हैं। कई ट्रेनों को निरस्त, रिशेड्यूल और नियंत्रित करके संचालन होगा। रेलवे ने दोनों ब्लॉक के संबंध में संबंधित स्टेशनों को पत्र जारी कर दिये हैं। देहरादून ब्लॉक: राप्ती गंगा समेत 47 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित बरेली, देहरादून स्टेशन पर 6 से 11 दिसंबर तक लोको पिट साइडिंग का कार्य होगा। इसके साथ ही हरिद्वार-देहरादून सेक्शन में पांच रेल पुलों पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। ब्रिज संख्या-39, 37, 1286, 1263 और 196 पर कार्य होगा। इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग के कार्य के चलते ब्लॉक रहेगा। 12369 ...