रिषिकेष, अक्टूबर 27 -- देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 11 शहरों के लिए शीतकालीन विमान सेवाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, यात्रियों को सर्दी के सीजन में प्रमुख महानगरों और शहरों के लिए उड़ान के विकल्प मिलेंगे। सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, कुल्लू, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, पुणे, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए शीतकालीन विमान सेवाओं का शेड्यूल जारी किया गया। दिल्ली के लिए पांच उड़ानें हैं। जिसमें इंडिगो एयरलाइंस ने चार नई विमान सेवाओं की घोषणा की है। यह उड़ानें सुबह 9:35, दोपहर बाद 03:55, शाम 06:30 और शाम 07:45 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। इसके अतिरिक्त एलाइंस एयर का एक विमान दोपहर में 01:15 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। मुंबई के लिए तीन सीधी उड़ानें हैं। जिसमें...