देहरादून, अक्टूबर 4 -- इस त्योहारी सीजन में रोडवेज ने बरसात में बंद 50% वॉल्वो सेवाओं को फिर शुरू कर दिया है। देहरादून से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बसें चल रही हैं। यही नहीं, दिल्ली के लिए रोडवेज ने वॉल्वो के फेरे बढ़ाने का निर्णय भी लिया है। दूसरी तरफ, मसूरी के लिए रोडवेज बस सेवा बंद होने का आरोप लगाकर शुक्रवार को लोगों ने नाराजगी जाहिर की। रोडवेज के बेड़े में 43 वॉल्वो भी हैं। मानसून में भारी बारिश के चलते लोग लंबे सफर से परहेज कर रहे थे। इस कारण रोडवेज बसों में यात्री संख्या घट गई। वॉल्वो को भी इक्का-दुक्का यात्री मिल पा रहे थे। लिहाजा, रोडवेज ने उत्तराखंड में 50 फीसदी यानी 22 वॉल्वो का संचालन रोक दिया था, लेकिन अब मौसम खुलने के साथ त्योहारी सीजन के चलते यात्री संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में रोडवेज ने सभी वॉल्वो सेवाओं को शुरू कर दिया। द...