देहरादून, मई 18 -- देहरादून में रिस्पना नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड के लिए लोअर राजीव नगर में नदी से जुड़े कई हिस्सों पर डिमार्केशन का कार्य शुरू हो चुका है। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई हैं। प्रोजेक्ट के तहत रिस्पना नदी के ऊपर दो अलग-अलग फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। रिस्पना पुल से होकर नागल पुल तक 11 किलोमीटर की एलिवेटेड सड़क बनाई जानी है। इसमें से रिस्पना नदी के किनारे बने 1120 कच्चे पक्के मकान प्रभावित होंगे। लोअर राजीव नगर में कई जगहो पर मकानों के साथ लाल निशान लगाए गए हैं। प्रस्तुत है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट.. देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बने मकानों को एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत तोड़ा जाएगा। जिसको लेकर दून में डिमार्केशन का काम शुरू हो चुका है। इसके तहत 2614 मकानों को जद में आने के कारण टूटना होगा। जिसमें 1499 म...