अमरोहा, सितम्बर 20 -- रहरा, (अमरोहा) संवाददाता। मंगलवार तड़के उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने के बाद आसन नदी में बहे दो मजदूरों के शव काफी तलाश के बाद बरामद हो गए हैं। शव बेहद क्षति-विक्षत हालत में हैं। पोस्टमार्टम के बाद एक मजदूर का शव गांव लाया जा रहा है जबकि दूसरे शव का शनिवार को हरियाणा में पोस्टमार्टम होगा। देहरादून से कुछ दूरी पर बाजावाला गांव के नजदीक आसन नदी से मंगलवार तड़के बजरपुट निकाल रहे रहरा निवासी मजदूर पंकज, प्रीतम व पुष्पेंद्र सैलाब में बह गए थे। उसी शाम करीब 70 किमी दूर 27 वर्षीय पंकज का शव बरामद हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को देहरादून में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जबकि, लापता पीतम व पुष्पेंद्र की तलाश जारी थी। एनडीआरएफ के संग परिजन अपने स्तर से भी तलाश रहे थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद ...