पीलीभीत, मार्च 19 -- मार्ग पर बसों के संचालन को लेकर मालिकों के दो गुटों में संघर्ष हो गया। हाईवे पर कार सवार एक गुट ने कई बसों में तोड़ फोड़ की। इंजन में कंकड़ पत्थर और चीनी डाल दी। विरोध करने पर चालकों से मारपीट हुई। घटना को लेकर यात्री भी सहम गए। ढाबे पर एक खड़ी बस में भी तोड़फोड़ की गई। मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। मामले की तहरीर पर कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पलिया, ढ़करबा से दिल्ली और देहरादून को प्राइवेट बसों का संचालन होता है। मंगलवार की सुवह असलाहधारी कार सवारों ने देहरादून से पलिया जा रही चौधरी ट्रेडर्स की पांच प्राइवेट बसों को पूरनपुर खुटार हाईवे पर मोहनपुर जप्ती के पास रोक लिया। इसके बाद बसों में जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि बस चालक सद्दाम से 7.50 हजार और द...