आरा, नवम्बर 22 -- - बक्सर- पटना फोरलेन पर वाहन जांच के दौरान दो ट्रैकों में कफ सिरप से भरी पाई गईं पेटियां - मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप - डीएम के आदेश पर विभाग की ओर से जिलेभर में चलाई जा रही है छापेमारी अभियान आरा, हमारे संवाददाता। देहरादून से पटना जा रही करीब 1.50 करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप भोजपुर में बक्सर-पटना फोरलेन पर वाहन जांच के दौरान शनिवार को जब्त की गई। साथ ही मौके से ट्रक पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसे देर शाम में थाने में केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। बक्सर-पटना फोरलेन पर वाहन जांच के दौरान दो ट्रैकों में कफ सिरप से भरी पेटियां पाई गईं। जिले की मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर विभा...