देहरादून, जुलाई 14 -- क्या मैदान क्या पहाड़, हर तरफ बारिश से हाल बेहाल। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेशभर में 19 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर में सोमवार को भी कहीं- कहीं भारी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर चालीस किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। दून शहर में रविवार दोपहर तेज बारिश हुई। इसके बाद प्रिंस चौक, दून अस्पताल के बाहर तहसील चौक के समीप, डीएल रोड समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ। नाल...