देहरादून, अगस्त 1 -- देहरादून। देहरादून समेत राज्य के 6 जिलों में शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज से तेज दौर होने की संभावना है मौसम निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि सभी जनपदों में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बौछारें होने की संभावना है। देहरादून टिहरी पौड़ी रुद्रप्रयाग नैनीताल बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई देहरादून का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। ----- मुंबई मौसम विज्ञान केंद्र के हेड बने डॉक्टर बिक्रम सिंह देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह का मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में हेड के पद पर तबादला हो गया ...