देहरादून, अगस्त 19 -- उत्तराखंड में मौसम का रौद्र रूप जारी है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। पहाड़ों में लगातार बारिश ने भूस्खलन और प्राकृतिक आपदा से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि मौसम विभाग ने गुड न्यूज भी दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कुछ जिलों में बारिश की तीव्रता कम होने और हालात सामान्य होने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। यह भी पढ़ें- हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा नदी का रौद्र रूप, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्टइन इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उत्तरकाशी, रुद्रप्...