देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून में मेट्रो रेल का प्रस्ताव पहले ही खारिज हो चुका है। अब केंद्र ने मेट्रो के बाद नियो मेट्रो के प्रस्ताव को भी तकनीकी रूप से खारिज कर दिया है। केंद्र के इस फैसले की जानकारी आवास विकास विभाग की ओर से उत्तराखंड कैबिनेट में दी गई। अब दून, हरिद्वार, ऋषिकेश में एलिवेटेड बस कॉरिडोर के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा। दरअसल, दून में मेट्रो का प्रस्ताव जनसंख्या मानकों के कारण खारिज हुआ। इसके बाद मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से नियो मेट्रो की प्लानिंग की गई। अब तकनीकी रूप से केंद्र ने नियो मेट्रो के प्रस्ताव को भी खारिज किया है। केंद्र सरकार ने साफ किया कि इन दोनों प्रस्तावों के अलावा दूसरे विकल्पों पर काम किया जाए। साथ ही, राज्य सरकार पीपीपी मोड के साथ ही अपने संसाधनों के जरिए दूसरे विकल्पों पर आगे बढ़े। यह भी पढ़ें- मॉ...