देहरादून, दिसम्बर 13 -- क्रिसमस, नए साल पर मसूरी और देहरादून में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। मसूरी जाने वाले पर्यटक वाहनों को शहर के भीतर नहीं आने दिया जाएगा। वहीं मसूरी में वाहनों की भीड़ होने शटल सेवा शुरू की जाएगी। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि 20-21 दिसंबर के वीकएंड से ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत दिल्ली, रुड़की और सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट और जोहड़ी गांव होते हुए मसूरी रोड भेजा जाएगा। पावंटा हाईवे से आने वाले ऐसे वाहन भी बल्लूपुर चौक से यही रूट लेंगे। दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला के रास्ते आने वाले वाहनों को मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला से यू-टर्न लेकर र...