देहरादून, अक्टूबर 6 -- देहरादून। देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (डीडीएलएफ) ने अपने 7वें संस्करण की घोषणा कर दी है। यह आयोजन 14, 15 और 16 नवंबर को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला में होगा। फेस्टिवल में साहित्य में योगदान के लिए रस्किन बॉन्ड साहित्य पुरस्कार, साहस और सशक्तीकरण के लिए शिवानी-आयरन लेडी ऑफ द हिल्स पुरस्कार और हिमालयी विरासत और प्रकृति संरक्षण के लिए गार्डियंस ऑफ हिमालयाज पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस बार के आयोजन की थीम "वसुधैव कुटुम्बकम - वॉयसेज ऑफ यूनिटी" है। जो शब्दों की ताकत और विविध संस्कृतियों को जोड़ने की क्षमता को रेखांकित करेगा। खास बात यह है कि फेस्टिवल की शुरुआत 14 नवंबर-बाल दिवस पर होगी और इस वर्ष उत्तराखंड राज्य व उसकी राजधानी देहरादून अपने 25 वर्ष भी पूरे कर रहे हैं। इस संस्करण का एक प्रमुख फोकस सस्टेनेबिलिटी (स्थिरता) ...