अल्मोड़ा, जून 8 -- माध्यमिक में पढ़ा रहे बेसिक के शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर 21 जून को देहरादून में होने वाले आंदोलन में शिरकत करेंगे। इसके लिए शिक्षकों ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री एलएम सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 से लगातार समायोजित, पदोन्नत शिक्षकों की न्याय की लड़ाई को अनदेखा किया जा रहा है। जब तक मांग नहीं मानी जाती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...