बिजनौर, सितम्बर 15 -- उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून मे शनिवार की देर शाम सड़क हादसे मे मंडावर निवासी एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा मंडावर के मोहल्ला शाहाविलायत निवासी सहरान पुत्र सईद अल्वी उम्र 23 वर्ष पिछले काफी दिनों से उत्तराखंड के देहरादून में रहकर रंग पेंट का काम करता था। शनिवार की देर शाम काम पर से वह अपने साथी आसिफ निवासी कमालपुर थाना कोतवाली शहर के साथ बाईक से वापस अपने कमरे पर जा रहा था। रिंग रोड के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाईक मे टक्कर मार दी जिसमे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने दोनों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सहरान को मृत घोषित कर दिया। सहरान की मौत की खबर सुनते ही परिजन रात मे ही देहरादून के लिए रवाना हो गए। सहरान की मौत ...