नई दिल्ली, मई 31 -- देहरादून निवासी लड़की से 39 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी में पुलिस ने दो आरोपियों को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि देहरादून निवासी पीड़िता ने अप्रैल में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि अगस्त 2024 में उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी संबंधित कॉल आया था। आरोपी ने खुद को आरबीआई का अधिकारी बताया था। आरोपियों ने बताया था कि उनके पति ने पूर्व में उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी खोली थी। आरोप है कि इसी का झांसा देकर महिला से 39 लाख रुपये हड़प लिए गए थे। साईबर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खातों की जांच की। तकनीकी/डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड और आरोपी अंकित शर्मा निवासी फरीदाबाद हरियाणा और दलीप निवासी फरीदाबाद की प...