देहरादून। ओमप्रकाश सती, जनवरी 31 -- देहरादून के लाडपुर क्षेत्र में ढाई सौ बीघा से ज्यादा वन भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग कर दी गई। इस भूमि पर कई जगह पर निर्माण भी कर दिया गया है। वन विभाग के रिटायर सर्वेयर को आरटीआई से मिली जानकारी से मामले का खुलासा हुआ। मुख्य सूचना आयुक्त विपिन चंद्र ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए पीसीसीएफ और डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज के अधोईवाला लाडपुर में 2018 से व्यापक पैमाने पर प्लाटिंग शुरू हुई थी। इसमें करीब ढाई सौ बीघा भूमि को वन भूमि बताते हुए कुछ लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की थी। तत्कालीन अधिकारियों ने इसे वन भूमि ना मानते हुए ये कहा कि राजस्व अभिलेखों में यह वन भूमि में दर्ज नहीं है। यह भी कहा गया कि अभी 1993 के वन भूमि बंदोबस्ती में संशोधन नहीं हुआ है, जिस कार...