त्यूणी(देहरादून), दिसम्बर 8 -- देहरादून जिले के तहसील क्षेत्र के भूठ गांव में रविवार को तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मौत गैस रिसाव से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि प्रकाश (35) और संजय (28), पुत्र केवलराम, निवासी डिरनाड़, अपने साथी संदीप (25) निवासी पट्यूड़ के साथ भूठ गांव के जूनियर हाईस्कूल के पुराने भवन में रह रहे थे। तीनों राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे। रविवार सुबह जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने स्कूल भवन के पास पहुंचकर देखा तो उन्हें रसोई गैस की तेज बदबू आई। बार-बार आवाज देने के बावजूद जब कोई प...