देहरादून, अप्रैल 14 -- उत्तराखंड में स्कूटर पर सवार होकर स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त ऐक्शन हुआ है। देहरादून में स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।स्कूटर पर सवार होकर पांच युवकों ने स्टंट किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों का स्कूटर सीज करने के साथ ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर स्टंट बाइकर्स पर दून पुलिस की पैनी नज़र,स्टंट बाइकर्स पर एसएसपी देहरादून की लगातार कार्यवाही जारी, युवकों को लिया हिरासत में, स्कूटी सीज, pic.twitter.com/dvKPBT4xp2— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 13, 2025 रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि इस घटना का हाल में वीडियो वायरल हो रहा है। पांच युवकों ने मालदेवता क्षेत्र में यह वीडियो एक अप्रैल को बनाया था। पुलिस ने उसी...