देहरादून, मई 14 -- देहरादून में राजपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने लड़की के साथ निजी पलों की वीडियो बनाई और उसकी बहन व दोस्तों को भेज दिया। साथ ही, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 55 हजार रुपये तक ले लिए। राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार, सेलाकुई क्षेत्र में रहने वाली युवती ने तहरीर में बताया कि वो इंस्टाग्राम पर हेमंत खत्री के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच बात शुरू हो गई। इसी साल जनवरी में हेमंत उसे गजियावाला के एक होटल में ले गया और वहां धोखे से शराब और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी...