बरेली, जुलाई 16 -- गांव के ठेकेदार के साथ मजदूरी पर लिंटर की सरिया बांधने देहरादून गए युवक की हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हो गए।। घायलों में एक की हालत गंभीर है।सूचना पर युवकों के परिजनों देहरादून रवाना हो गए। परिवार में महिलाओ का रो रोकर बुरा हाल है। बंजरिया निवासी ठेकेदार अजय राठौर के साथ 15 दिन पहले रवि, राहुल एवं सोनू मजदूरी पर लिंटर की सरिया बांधने का काम करने देहरादून गए थे। मंगलवार की सुबह देहरादून में निर्माणाधीन मकान के लिंटर में बिछाने को रवि और उसके साथी सरिया दीवारों के ऊपर खींच रहे थे। ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकल रही थी। ऊपर खींचते समय सरिया बिजली लाइन के तार से टच हो गई। करंट लगने से 22 वर्षीय रवि की मौके पर मौत हो गए। उसके साथी राहुल व सोनू घायल हो गए। ठेकेदार ने लोगों की मदद से घायलों ...