देहरादून। ओमप्रकाश सती, अप्रैल 25 -- देहरादून के लच्छीवाला रेंज के दूधली क्षेत्र में कई बीघा वन भूमि पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही है। वन विभाग से रिटायर सर्वेयर की शिकायत के बाद वन संरक्षक-शिवालिक राजीव धीमान ने इस मामले की जांच बैठा दी है। वन विभाग के सबसे अनुभवी और जानकार सर्वेयर ने इस मामले में विभागीय अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। वन विभाग से रिटायर सर्वेयर सीपी डोभाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि दूधली के मोहनपुर बड़कली गांव और इसके आसपास ओल्ड रिजर्व फॉरेस्ट है। लेकिन, यहां कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके पेड़ कटाने के साथ निर्माण शुरू कर दिया है। उनको जब इसकी सूचना मिली थी तो वे खुद मौके पर जाकर पड़ताल में जुट गए। करीब दो माह तक सभी पुराने नक्शे और रिकॉर्ड खंगालने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में करीब 25 बी...