देहरादून, सितम्बर 25 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक कांड के खिलाफ बेरोजगार गुस्से में हैं। कई संगठन देहरादून परेड मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को परेड ग्राउंड में चल रहे बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटना घट गई, जिससे खुफिया विभाग अलर्ट हो गया। प्रदर्शन के बीच 2016 में दिल्ली के जेएनयू विवि जैसे 'आजादी के नारे' लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि धरने में आकर बेरोजगारों को समर्थन देने वाली टिहरी की एक जनप्रतिनिधि ने यह नारे लगाए थे। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि उसमें भड़काऊ या कानून विरोधी कुछ भी नही था। यह भी पढ़ें- कौन है 'दीवाना', खालिद की बहन के फोन पर नंबर सेव, इसी से UKSSSC के पेपर लीकपेपर लीक कांड की जांच...