देहरादून, जुलाई 22 -- डीएम सविन बंसल ने आंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड निवासी नीरज कुमार की ओर से दर्ज अतिक्रमण की शिकायत के निस्तारण में लापरवाही पर नगर निगम के ईई को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। तीन दिनों में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। तब तक उनको रोज कलक्ट्रेट में हाजिरी लगानी होगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि सामान्य को बिना अनुमति बेचे जाने के प्रकरण पर लेखपाल की संदेहास्पदक भूमिका को देखते हुए एसएसपी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैंसड़क के बीचोंबीच खोदी नाली सोमवार को शिकायतकर्ता ने डीएम को बताया कि पड़ोसी बेवजह परेशान कर रहा है। नगर निगम से अनुमति लिए बिना सड़क के बीचोंबीच नाली खोदी गई है। इससे खतरा बना रहता है। यह भी बताया कि पुलिस के समझाने पर भी पड़ोसी नहीं माना। उसने एक कुत्ता पाला है, जो लोगों पर हमला करता है...