देहरादून, सितम्बर 9 -- देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास देर रात पुलिस को सूचना मिली कि होम स्टे में रेव पार्टी चल रही है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। करीब 150 लोगों की इस पार्टी में कई सफेदपोश भी शामिल थे। हालांकि नेताजी के भाई को देख पुलिस कर्मी बगलें झांकने लगे। पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाए 11 लोगों का चालान करते हुए मामले को निपटा दिया है। चर्चा है कि पार्टी में सूखा नशा भी परोसे जा रहा था। हालांकि पुलिस ने सूखा नशा मिलने ने इनकार किया है। घटना राजपुर रोड पर साईं मंदिर से हेलीपैड जाने वाली रोड पर बड़े बिल्डर के प्रोजेक्ट के अंदर बनाए गए होम स्टे की है। यहां रात करीब 12 बजे रेव पार्टी की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एक अधिकारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम पहुंची। सूत्रों ने बताया कि ...