देहरादून, मई 12 -- देहरादून में रिस्पना-बिंदाल नदी के ऊपर बनने वाली एलिवेटेड रोड की जद में 2619 कच्चे और पक्के मकान आएंगे। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सरकार इसे जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी कर रही है। रिस्पना नदी के ऊपर बनने वाली एलिवेटेड रोड के लिए 44.6421 और बिंदाल 43.9151 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें 26 मोहल्लों की भूमि शामिल है। इस भूमि पर 2619 कच्चे और पक्के मकान बने हैं, जो रोड की जद में आने से ध्वस्त हो सकते हैं। इसमें कुछ भवन पूरी तरह से ध्वस्त होंगे तो कुछ का आंशिक ध्वस्तीकरण भी हो सकता है।रिस्पना पर इन मोहल्लों के भवन जद में आएंगे 11 किमी सड़क को अजबपुर कलां, धर्मपुर, डालनवाला, कंडोली, अधोईवाला, जाखन, धोरणखास, किशनपुर, तरला नागल, ढाक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.