देहरादून, अप्रैल 8 -- देहरादून में रिस्पना नदी के बाद अब बिंदाल नदी के किनारे 2016 के बाद हुए अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। धामी सरकार ने ग्राउंड सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी है। इसके लिए चार टीमें गठित की गई हैं। इनमें संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल इस कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे। अधिकारी ने बताया कि सर्वे करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में जल संस्थान, सिंचाई विभाग, राजस्व,नगर निगम और एमडीडीए के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। टीमों के द्वारा यह चेक किया जा रहा है कि निर्धारित तिथि के दौरान बिंदाल नदी की चौड़ाई कितनी थी। यह खसरा नंबर के हिसाब से अलग-अलग होगी। ऐसे में यदि किसी ने नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण किया होगा तो उसे निशानदेह...