लखीमपुरखीरी, जनवरी 31 -- पढुआ थाना क्षेत्र के गांव से 26 जनवरी को बहला कर ले जाई गयी युवती की देहरादून में हत्या के मामले में शुक्रवार को हंगामा हुआ। मृतका के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बता दें कि युवती की हत्या के मामले में अब तक दूसरे समुदाय के चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। युवती के परिजनों के साथ हिन्दू संगठनों के लोग गांव में ही जमे हुए हैं। मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। वे लोग दोबारा पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...