लखीमपुरखीरी, जनवरी 31 -- खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव से चार दिन पहले लापता हुई 18 वर्षीया युवती का शव बुधवार रात देहरादून में बरामद हुआ था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणाों के साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग गांव में जुट गए। दोबारा पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चालाए जाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। मैके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बता दें कि युवती का शव उसे साथ ले जाने वाले समुदाय विशेष के युवक के करीबियों की निशानदेही पर बरामद हुआ। युवती के परिजनों का आरोप है कि धर्मांतरण से इनकार करने पर युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। दो समुदायों का मामला होने के कारण गांव में कई थानों का फोर्स तैनात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती...