अमरोहा, सितम्बर 17 -- रहरा, संवाददाता। कस्बे के 25 से अधिक परिवार देहरादून में नदी से बजरी-बजरपुट निकालकर जीवन-यावन कर रहे हैं। इन परिवारों के पास गांव में खेत की जमीन नहीं है या फिर मात्र एक या दो बीघा है। ये सभी परिवार रक्षाबंधन मनाकर देहरादून लौटे थे। ग्राम प्रधान पति नन्हे सिंह के मुताबिक धीमर, सैनी समेत कई जातियों के 25 से अधिक परिवार लंबे समय से देहरादून में मेहनत-मजदूरी करते हैं। अधिकांश सभी परिवारों के बच्चे, महिला व जवान लोग साथ रहते हैं। घर पर बुजुर्ग रहते हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार जिस नदी में बजरी-बजरपुट खनन करते हैं, उसके पास ही शिविर बनाकर रहते हैं। ये सभी परिवार रक्षाबंधन मनाने घर आए थे। गांव में नाते-रिश्तेदारों से दीपावली पर घर आने का वादा किया था। दो माह पूर्व हुई थी पंकज की शादी, बचपन से देहरादून में करता था काम ...