देहरादून, मई 22 -- देहरादून में एक प्राइवेट निजी विश्वविद्यालय की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट बताकर साइबर ठगों ने 18.50 रुपये ठग लिए। महिला को आरोपियों ने तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट बताकर ठगी की। इस दौरान महिला को घर से निकलने दिया गया, लेकिन किसी को इस बारे में जिक्र करने पर गिरफ्तार करने की बात कही गई। शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक दूसरे केस, शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपयों की धोखाधड़की की गई है।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिया कुमारी सिंह पंडितवाड़ी में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जनवरी 2025 के आखिर में उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और दावा किया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग अवैध ग...