देहरादून, जुलाई 2 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम अचानक से बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। पेट्रोल और डीजल में क्रमश: चार व पांच पैसे प्रति लीटर का मामूली उछाल आया है। लेकिन, कॉमर्शियल सिलेंडर 58 रुपये तक सस्ता हुआ है। देहरादून में पेट्रोल 93.55 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। इससे पहले यह 93.51 रुपये लीटर में बेचा जा रहा था। इसी प्रकार से डीजल के रेट 88.32 रुपये लीटर से बढ़कर अब 88.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 99.80 से बढ़कर 99.85 रुपये पहुंच गया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1803 से घटकर 1745 हुए हैं। घरेलू सिलेंडर के रेट ...