देहरादून, जुलाई 27 -- देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को होगी। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है। नोडल अधिकारी कार्मिक और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रविवार को मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया। जिसमें मतगणना टीमों को पार्टी, पाली और ब्लाक आवंटित किए गए। बताया कि छह विकास खंडों की मतगणना के लिए 235 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना कार्मिक तैनात रहेंगे। एक पाली में 1175 कार्मिक तैनात रहेंगे। जबकि दोनों पालियों को मिलाकर 2350 मतगणना कार्मिको की तैनाती की गई है। 25 प्रतिशत रिजर्व पार्टियां भी बनाई गई है। प्रथम पाली सुबह आठ बजे से सायं आठ बजे तक और दूसरी पाली सांय आठ बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक मतगणना का कार्य करेगी। मतगणना कार्य पूरा न होने पर ...