नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- देश के नौ शहरों से देहरादून आने वाली इंडिगो की सभी 13 फ्लाइटें निरस्त कर दी गई हैं। इन्हीं फ्लाइटों को दून से वापस भी जाना था। इससे दून आने और यहां से जाने वाले हजारों यात्री परेशान रहे। दिल्ली और अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को इंडिगो स्टाफ और एयरपोर्ट प्रशासन दूसरे शहरों में भेजने के लिए एयरपोर्ट पर मदद कर रहा है। दोपहर करीब 2:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री मौजूद थे। इन्हें दिल्ली से दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी। एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन ने 150 टैक्सियों की व्यवस्था कर इन यात्रियों को दिल्ली भेजा। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, 10 से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दिनों में उठाए गए कदम पर्याप्त साबित नहीं हुए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शनिवार ...