नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- उत्तराखंड में गर्मी और बारिश के बाद बढ़ने के साथ ही देहरादून में डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रहा है। देहरादून में सोमवार को 6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो महंत इंदिरेश अस्पताल में और चार एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं। इस सीजन देहरादून के अस्पतालों में डेंगू के अब तक कुल 29 मामले आ चुके हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के अस्पतालों में डेंगू के जो केस आ रहे हैं, उनमें पड़ोसी जिलों और राज्यों से आए मरीज भी शामिल हैं। अब तक 1105 लोगों के डेंगू जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। सोमवार को 95 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। दून में सोमवार को जो मामला ओल्ड डालनवाला का सामने आया है।डेंगू की जांच दरें निजी लैब को सार्वजनिक करनी होंगी सभी प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों को अब डेंगू जांच की दरें बोर्ड...