नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। देर रात करीब 11:30 बजे हुए इस हादसे में कार्लिगाड़ क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। मलबे की चपेट में आने से मुख्य बाजार में बने दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना से 100 से अधिक लोग फंस गए। हालांकि उन्हें सकुलशल रेस्क्यू कर लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार तेज बहाव के साथ आई मिट्टी और मलबे ने सात से आठ दुकानों को पूरी तरह बहा दिया, जबकि आसपास के कई होटल भी क्षति‍ग्रस्त हुए। इस हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक बड़े पैमाने पर जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...