देहरादून। हिन्दुस्तान, फरवरी 5 -- रायपुर थाना क्षेत्र के नथुवावाला में किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया। लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए एक दुकान में तोड़फोड़ की। भीड़ ने दुकान बंद कराने की मांग करते हुए जागरूकता रैली भी निकाली। सीओ डोईवाला अनिल जोशी ने बताया कि दोनों किशोर नथुवावाला स्थित एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करते हैं। दोनों पर सोमवार रात एक किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगा। तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों किशोरों को संरक्षण में ले लिया। उधर, विरोध में मंगलवार दोपहर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने छेड़छाड़ की घटना पर आक्रोश जाते हुए किशोर जिस दुकान में काम करते हैं वहां हंगामा किया। किशोरों के मालिक की दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने किस...