देहरादून, सितम्बर 12 -- उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस वर्करों के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने कांग्रेस वर्करों को वाहनों में बैठा लिया। कांग्रेसियों ने कहा कि गिरफ्तारी होना लोकतंत्र की हत्या है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन पर उन्हें ज्ञापन देने जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस वर्करों को विधानसभा के समीप रोक लिया। कांग्रेसियों ने उन्हें जाने देने की बात कही लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इसे लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता संदीप चमोली ने कहा कि यह गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है।...