देहरादून, जनवरी 24 -- देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डांडा खुदानेवाला में पालतू कुत्तों को लेकर हुए विवाद में भाजपा के स्थानीय पार्षद दंपति के साथ मारपीट कर दी गई। आरोप है कि पार्क में खेल रहे पांच साल के बच्चे पर कुत्ते को छोड़ा गया। पुलिस ने चार महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि डांडा खुदानेवाला, सहस्रधारा रोड निवासी पार्षद संजीत कुमार बंसल ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि घटना 19 जनवरी की शाम करीब पांच बजे की है। उनकी पत्नी और पांच वर्षीय बेटा मयूर विहार स्थित माता वाला पार्क में घूम रहे थे। आरोप है कि तभी वहां मौजूद चार महिलाओं और दो पुरुषों ने उनके बेटे पर दो कुत्ते छोड़ दिए। कुत्ते बच्चे को काटने को दौड़े, जब पार्षद संजीत की पत्नी ने अपने बच्चे को बचाने के लिए इसका विरोध क...