देहरादून, दिसम्बर 11 -- देहरादून के पांच लाख खाताधारकों के 210 करोड़ रुपये बैंकों में डंप पड़े हैं। इनमें करीब पांच करोड़ से अधिक की राशि सरकारी विभागों की है। भारत सरकार के 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' के तहत शुरू किए गए अभियान के तहत इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद बैंक ने ग्राम्य विकास विभाग और गढ़वाल मंडल विकास निगम को करीब 2 करोड़ की राशि लौटाई है। सूत्रों के अनुसार देहरादून जिले के अलग-अलग बैंकों में डेड फंड में 2,700 खातों में तकरीबन 5 करोड़ रुपये से अधिक सरकारी विभागों का है। रिटेल खातों का करीब 186 करोड़ बैंकों में डेड अकाउंट में पड़ा है। एलडीएम संजय भाटिया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन फंड्स और म्यूचुअल फंड्स में पड़ी अनक्लेम्ड राशि को उनके असली स्वामियों या दावा करने वालों तक पहुंचाना है। करीब 11 करोड़ 15...