बिहारशरीफ, जून 14 -- देहरादून में नालंदा की बेटी मुस्कान ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम जूनियर आयुवर्ग के 42 किलो भार वर्ग में पायी सफलता देशभर के 3 हजार प्रतिभागी हुए थे शामिल Ñ फोटो : मुस्कान : देहरादून में सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ विजेता खिलाड़ी मुस्कान कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर की मुस्कान कुमारी ने उत्तराखंड के देहरादून परेड ग्राउंड इनडोर हॉल में 4३वां राष्ट्रीय कराटा प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लाकर जिला का नाम रौशन किया है। वहां 12 से 15 जून तक चली प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी ने जूनियर आयु वर्ग के 42 किलो भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के रेफरी सह एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के संस्थापक कोच रेंसी राकेश राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ...