नई दिल्ली, फरवरी 23 -- देहरादून में पानी की किल्लत दूर होने वाली है। जल्द ही राजेंद्रनगर, किशननगर, आईटी पार्क और सहस्रधारा रोड क्षेत्र में लाखों की आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। जल संस्थान को सिंचाई विभाग से बीजापुर और मालदेवता की नहरों से पानी के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। इन नहरों का उपयोग अब तक केवल कृषि के लिए हो रहा था। दो वर्षों में इन दोनों योजनाओं से जल संस्थान को 34 एमएलडी अतिरिक्त पानी प्रतिदिन मिलेगा। बीजापुर योजना से जल संस्थान को साढ़े सात एमएलडी पानी मिलेगा, जिसके लिए बीजापुर से राजेंद्रनगर तक सात किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। बता दें कि बीजापुर में तमसा नदी का पानी मसूरी की तलहटी से निकलता है और नहरों के जरिए आगे भेजा जाता है। सहस्रधारा योजना के तहत मालदेवता की नहर से पानी लाकर आईटी पार्क और सहस्रधारा रोड की कॉलोनियों तक...