देहरादून, जुलाई 29 -- राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में प्लास्टिक से बनी सभी सामग्रियां प्रतिबंधित रहेंगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यालयों में सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण होगा। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस बैंड के साथ राष्ट्रीय गान सहित पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, प्रांतीय रक्षक दल की टुकड़ी द्वारा परेड...