देहरादून, मई 19 -- देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहूंवाला माफी में रविवार रात पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि पार्टी में लाइसेंसी पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान गोली चल गई। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। मेहूंवाला माफी में राजकीय इंटर कॉलेज, लक्ष्मणगढ़ी निवासी अमन पुत्र किशन लाल के घर की छत पर रविवार रात पार्टी चल रही थी। पार्टी में अमन व उसके चार दोस्त शामिल थे। पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान अमन ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल टेबल पर रखी थी और उसकी मैगजीन निकाल दी थी। इसके बाद अमन ने दोस्तों के सामने पिस्टल से छेड़खानी शुरू कर दी। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो गांधी ग्राम, निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा निवासी सागर को जा लगी। दोस्त, घायल ...